वर्षों से पेयजल किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए नगर निगम 20 वार्डों में ट्यूबवेल लगाएगा। इसके लिए नगर निगम ने 50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। बुधवार को मेयर अनिता ममगाईं ने गुज्जर प्लाट, अमित ग्राम, गीता नगर में लगे ट्यूबवेल का निरीक्षण किया। मेयर न बताया कि पेयजल किल्लत से जूझ रहे न्यू चंद्रेश्वर नगर, त्रिवेणी कॉलोनी, भैरव मंदिर मार्ग, आशुतोष नगर, शांति नगर, गंगानगर, अपर गंगानगर, शास्त्री नगर, शिवाजी नगर, बीस बीघा, गीता नगर, अमित ग्राम, मनसा देवी, गुर्जर प्लाट, इंदिरा नगर, नेहरू ग्राम, आवास विकास में ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। इससे लोगों की पेयजल समस्या दूर होगी। मेयर ने बताया कि नगर निगम में समायोजित नए ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले पेयजल किल्लत को देखते हुए कार्य योजना शुरू कर दी गई है।
20 वार्डों में ट्यूबवेल लगाएगा नगर निगम